<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus Kerala:</strong> देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 हजार 92 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 509 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दक्षिण राज्य केरल में दर्ज किए जा रहे हैं. अगर एक सितंबर के आंकड़े पर नज़क डाले तो पूरे देश के 41 हजार मामलों में से अकेले केरल में 32 हजार 803 नए मामले दर्ज किए गए. जानिए केरल में कोरोना का कहर कितना बड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले जानिए पूरे भारत के 5 दिनों के आंकड़े-</strong><strong> (</strong><strong>पिछले 24 घंटे)</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>29 अगस्त- 30 हजार 248</li> <li>30 अगस्त- 42 हजार 909</li> <li>31 अगस्त- 30 हजार 941</li> <li>1 सितंबर- 41 हजार 965</li> <li>2 सितंबर- 47 हजार 92</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>अब जानिए केरल के 5 दिनों के आंकड़े-</strong><strong> (</strong><strong>पिछले 24 घंटे)</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>28 अगस्त- 31 हजार 265</li> <li>29 अगस्त- 29 हजार 836</li> <li>30 अगस्त- 19 हजार 622</li> <li>31 अगस्त- 30 हजार 203</li> <li>1 सितंबर- 32 हजार 803</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल का भारत के नए मामलों में </strong><strong>70 </strong><strong>फीसदी योगदान</strong></p> <p style="text-align: justify;">आंकड़ों से साफ है कि केरल ने भारत के नए मामलों में करीब 70 फीसदी नए मामलों और एक तिहाई मौतों का योगदान दिया. संक्रमण से मौत के नए मामलों में केरल में 173 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद अबतक राज्य में 20 हजार 961 लोगों की मौत हो चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में कोरोना की ताजा स्थिति</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि देश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 28 लाख 57 हजार 937 हो गई है. जबकि इस महामारी से अबतक 4 लाख 39 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 89 हजार 583 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 फीसदी है.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3BCHdkn Vaccination: देश में हर पांच में से एक स्वास्थ्य कर्मी को नहीं लगी दूसरी डोज, जानें- किस राज्य में क्या है स्थिति</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3zFSJuO Cylinder Price Hike: आपको पता है? मार्च 2014 से अबतक दोगुना से ज्यादा हुए सिलेंडर के दाम</a></h4>
from coronavirus https://ift.tt/3kLoVGT
from coronavirus https://ift.tt/3kLoVGT