अरब शेख ने मॉडल को किया प्रपोज, निकाह के लिए 3 करोड़ रुपए का ऑफर, मिला करारा जवाब

साओ पाउलो/दुबईब्राजील के साओ पाउलो की एक मॉडल क्रिस गैलेरा ने अकेले जिंदगी बिताने का फैसला लिया है। वह पुरुषों की 'वफादारी' से बेहद तंग आ चुकी थी। धीरे-धीरे उन्होंने महसूस किया कि अकेले जिंदगी बिताना मुश्किल नहीं है। वह इस हद तक आत्मनिर्भर हो गईं कि उन्हें कभी किसी सहारे की जरूरत महसूस नहीं हुई। जब बात शादी की आई तब भी वह अपने फैसले पर कायम रही। मॉडल ने खुद से की शादीजिंदगी एक मोड़ पर जब उन्हें शादी करनी थी तब उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला लिया। क्रिस दुल्हन की तरह तैयार होकर चर्च पहुंची और खुद से शादी कर ली। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी। शादी के बाद डेली स्टार से बात करते हुए क्रिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। अरब शेख ने किया प्रस्तावउन्होंने कहा कि जब उनकी शादी की खबर वायरल हुई तो उन्हें कई पुरुषों की तरफ से प्रस्ताव प्राप्त हुए जो उनसे शादी करना चाहते थे। इनमें से एक मैसेज अरब शेख का भी था। मॉडल ने कहा कि शेख ने उन्हें प्रस्ताव दिया था कि वह खुद को तलाक दें और उनसे शादी कर लें। इतना ही नहीं, शेख ने मॉडल को 3 करोड़ रुपए से अधिक का दहेज देने की पेशकश भी की थी। मॉडल ने दिया करारा जवाबहालांकि मॉडल ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। क्रिस ने जवाब में कहा कि वह उन्हें नहीं खरीद सकता। उन्हें यह नहीं पता था कि प्रस्ताव देने वाला शख्स कौन है और वह पैसे के लिए शादी नहीं करना चाहती थी। मॉडल ने कहा कि उन्हें खुद से शादी करने के लिए भी ट्रोल किया गया था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3CLnRKt
Previous Post Next Post