इंदौर. बारिश में आमतौर पर घरों में चोरी ज्यादा होती है, लेकिन इस बार चोरों का टारगेट वाहन हैं। दोपहिया वाहन खासकर बाइक ज्यादा निशाने पर हैं। गत महीने शहर से 426 वाहन चोरी हुए, यानी एक दिन में औसतन 14 वाहन। अधिकतर वारदात में आरोपी पकड़ में नहीं आते हैं। ऐसे में लोगों को वाहनों की सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है।
पुलिस के आंकड़े बताते हैं, अगस्त 2021 में गत दो वर्षों के मुकाबले ज्यादा वाहन चोरी हुए। 2020 में जहां अगस्त में औसतन हर दिन 7 वाहन चोरी हुए, वहीं 2021 में हर दिन 14 वाहन चोरी की वारदातें हुई हैं। कुछ आरोपी जरूर पकड़े गए, लेकिन रिकवरी औसतन 40 प्रतिशत ही रही।
अपराध के आंकड़े (1 अगस्त से 31 अगस्त तक)
श्रेणी 2019 2020 2021
वाहन चोरी 361 233 426
इन थाना क्षेत्रों में ज्यादा वाहन चोरी
वाहन चोरी के मामले पश्चिम शहर के मुकाबले पूर्व में ज्यादा होते हैं। यहां मॉल्स, होटल की पार्किंग में खड़े वाहन ज्यादा चोरी होते हैं। नई कॉलोनियों में भी वारदातें बढ़ी हैं।
- लसूडिय़ा
- विजय नगर
- पलासिया
- राजेंद्र नगर
- अन्नपूर्णा
56 दुकान व मेडिकल कॉलेज परिसर में भी चोरी
वाहन चोरी की वारदातों के ब्लैक स्पॉट में कई बाजार शामिल हैं।
- राजबाड़ा व आसपास के इलाके में ज्यादा घटनाएं होती हैं।
- 56 दुकान भी चोरों का हॉट स्पॉट है।
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज व एमवायएच अस्पताल परिसर से भी लगातार वाहन चोरी की वारदातें होती हैं।
स्कीम नं. 114 से दो दिन में ५ वाहन चोरी
लसूडिय़ा क्षेत्र वाहन का ब्लैक स्पॉट बन गया है। दो दिन में स्कीम नंबर 114 से ५ वाहन चोरी हुए। गौरव पालीवाल की बुलेट व राहुल कमासिवदार की बाइक चोरी हुई। पवन कुमार, श्रेया छलोत्रे व अभिषेक की बाइक चोरी हो चुकी है। इसी थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर से भी कल दो बाइक चोरी हुई।
फुटेज के बाद भी नहीं पकड़ाते आरोपी
स्कीम. नं. 114 में बाइक चोरी में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले, जिनमें आरोपी नजर आ रहे थे। फुटेज होने के बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया। वाहन चोरी की वारदातों में फुटेज तो मिल जाते हैं, लेकिन चेहरा ढंका होने से शिनाख्त नहीं हो पाती है।
वाहनों को लेकर सावधानी
एएसपी पूर्व आरएस राणावत के मुताबिक, वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। खुले व सूने स्थान पर वाहन खड़े करने के बजाय कवर्ड पार्किंग में रखना सुरक्षित है। कई बार लोग वाहन लॉक करना भूल जाते हैं, जिसका चोर फायदा उठाते हैं। सीसीटीवी कवरेज सभी जगह होना चाहिए, फुटेज से बदमाशों को पकडऩे में मदद मिलती है।
चेकिंग पर जोर, ब्लैक स्पॉट पर रख रहे नजर
शहर में कई जगह वाहन चोरी की वारदातें होती हैं। चोरी रोकने के लिए चेकिंग बढ़ा दी, जिसमें हाल ही में कई आरोपी पकड़े गए। जहां ज्यादा चोरी की वारदातें होती हैं, वहां लगातार नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पकड़े जाते हैं। जहां ज्यादा चोरी होती हैं, वहां के थाना प्रभारियों को सर्तक किया है।
- आशुतोष बागरी, एसपी पूव
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iaywqa