वॉशिंगटनफ्लोरिडा के लिए एक फ्रंटियर फ्लाइट में बवाल के बाद एक यात्री को उसकी सीट पर टेप से बांध दिया गया। कहा जा रहा है कि कई ड्रिंक्स पीने के बाद यात्री अपने होश खो बैठा और फ्लाइट क्रू मेंबर्स के साथ छेड़खानी और मारपीट करने लगा था। घटना के एक वीडियो फुटेज में यात्री को उसकी सीट पर टेप से बांधते हुए देखा जा सकता है। 22 साल के मैक्सवेल बैरी को घटना के बाद शनिवार को फिलाडेल्फिया से मियामी के लिए उड़ान के दौरान शारीरिक हिंसा के तीन मामलों के लिए गिरफ्तार किया गया। बाथरूम से बिना शर्ट के आया बाहरओहियो निवासी मैक्सवेल, जो पहले ही काफी नशे में हो चुके थे, ने और ड्रिंक्स की मांग की। मियामी-डेड काउंटी पुलिस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने एक फ्लाइट अटेंडेंट की पीठ को छुआ, जिसका उसने विरोध किया। फिर बेरी ने अपनी शर्ट पर ड्रिंक गिरा ली और उसे साफ करने के लिए बाथरूम में चला गया। जब वह बिना शर्ट के बाहर आया तो क्रू मेंबर्स ने उसके लगेज से शर्ट निकालने में उसकी मदद की। कुछ देर बाद बेरी ने दो महिला अटेंडेंट के साथ छेड़खानी की। फ्लाइट अटेंडेंट के साथ की मारपीटपुलिस के मुताबिक उसने एक पुरुष फ्लाइट अटेंडेंट के चेहरे पर मुक्का मारा। बेरी के पीछे एक सीट पर बैठे अल्फ्रेडो रिवेरा ने इस घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। रिवेरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'वह हमलावर हो गया था और उसने फ्लाइट अटेंडेंट पर हमला कर दिया।' रिवेरा के रिकॉर्ड किए गए वीडियो में बेरी को टेप से बांधते हुए देखा जा सकता है। 6abc.com की रिपोर्ट के अनुसार, विमान के उतरने के बाद बेरी पर शारीरिक हिंसा के तीन आरोप लगाए गए और फिर उसे मियामी-डेड काउंट जेल भेज दिया गया। जांच पूरी होने तक उड़ान नहीं भरेंगे अटेंडेंटफ्रंटियर एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के पूरी होने तक इसमें शामिल फ्लाइट अटेंडेंट उड़ान नहीं भरेंगे। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 31 जुलाई को फिलाडेल्फिया से मियामी की उड़ान के दौरान, एक यात्री ने एक फ्लाइट अटेंडेंट के साथ छेड़खानी की और एक अन्य के साथ हिंसा की। विमान के उतरने के बाद कानून प्रवर्तन के आने तक यात्री को काबू में किया गया। घटना में शामिल फ्लाइट अटेंडेंट जांच पूरी होने तक उड़ान से मुक्त रहेंगे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3xlwWXy