<p style="text-align: justify;">साल 2020-21 पिछले एक दशक का आर्थिक दृष्टि से सबसे ज्यादा बाधा वाला रहा. इस साल कोरोना में लगे लॉकडाउन के कारण कई कंपनियां बंद पड़ गई. हजारों लोगों की नौकरी कोरोना महामारी के इस दौर ने छीन ली. इसके अलावा कई लोगों के सैलरी काट दी गई. भले ही कोरोना के कारण कई मुसीबत आई हो पर इस दिक्कतों के बाद भी लग्जरी सेक्टर को कोई नुकसान नहीं हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 5.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. 2010 से ही देश में मुद्रास्फीति दर लगभग 6 प्रतिशत बनी हुई है. इस दर पर ज्यादतर सर्विस और सामानों कीमतें लगभग दोगुनी हो गई है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 2010 में जिस वस्तु की कीमत लगभग 1000 रुपये थी, अभी उसकी कीमत 89.8 प्रतिशत तक बढ़ गई है और उसकी वर्तमान कीमत लगभग 1,898 रुपये हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आप वर्ष 2010 से तुलना करें तो आप देख सकेंगे की इन दस सालों में कार की कीमत दोगुनी से भी अधिक हो गई है. कोरोना से बर्बर स्थिति होने के बाद भी लग्जरी चीजों जैसे घर, कार आदि कि कीमतों में अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. यह लग्जरी भारत की बढ़ती संपत्ति को दर्शाती है.</p> <p style="text-align: justify;">हुरुन इंडिया रिच 2021 लिस्ट के अनुसार देश में पिछले एक साल में 40 अरबपतियों को जोड़ा है. स्टेटिस्टा के अनुसार, 2021 में लक्ज़री गुड्स मार्केट रेवेन्यू 445,235 मिलियन रुपये है और 2021-2025 के दौरान मार्केट में हर साल 10.99 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2010 की तुलना में अभी घर की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बड़े शहरों में घरों की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई है. एनारॉक के एक अध्ययन के अनुसार देश के प्रमुख महानगरों में 2010 के मुकाबले 2021 में घरों की कीमत में 25 से 162 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2010 की तुलना में कार की कीमतें</strong></p> <p style="text-align: justify;">2010 की तुलना में भारत में कार के दामों में भारी वृद्धि देखी गई है. अगर इसका अंदाजा लगाना है तो 2010 की किसी लग्जरी गाड़ी की कीमत की तुलना अभी से कर सकते हैं. ऐसा करने पर आप पाएंगे की कीमतों में दोगुनी से तीन गुनी तक बढ़ोत्तरी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">उदाहरण के लिए Volvo XC90 2007-20015 में 44.95 लाख में मिलती थी जिसकी वर्तमान में कीमत 80 लाख से 1.31 करोड़ रुपये तक हो चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं Rolls-Royce Ghost 2009 में 2.5 करोड़ थी. जिसकी वर्तमान कीमत 6.95 से लेकर 7.95 करोड़ तक पहुंच गई है.</p> <p style="text-align: justify;">घर और कार के अलावा आप फोन, कंप्यूटर, सोना, कपड़े किसी भी चीज की कीमत को देख सकते हैं. इन सारे चीजों के दाम में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/cryptocurrency/difference-between-crypto-currency-and-cbdc-1960693">क्रिप्टोकरेंसी से किस तरह से अलग होगी सरकारी ई-करेंसी CBDC, जानें ई-करेंसी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य</a></strong></p>
from business https://ift.tt/38lYsKi
from business https://ift.tt/38lYsKi