Coronavirus in UP: 24 घंटे में 25 नए मामले, 48 जिलों में कोई नया केस नहीं, इतने जिले हुए कोरोना मुक्त

<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus in UP:</strong> यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 25 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 42 मरीज ठीक भी हुए. नए मामले 17 जिलों में सामने आए हैं. नए 25 मामलों में से 6 लखनऊ, तीन आगरा और दो वाराणसी में मिले हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">24 घंटे में 48 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. बता दें कि राज्य के 10 जिले पहले ही कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इन 10 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>646 एक्टिव केस</strong><br />प्रदेश में एक्टिव केस 646 रह गए हैं. मैनपुरी में 52 और कुशीनगर में 50 मामले एक्टिव हैं. सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राज्य के 56 जिलों में कोरोना के 20 या उससे कम मामले हैं. इसमें पांच से कम सक्रिय मामले वाले 38 जिले भी शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने बताया कि मामलों में निरंतर गिरावट के बावजूद रोकथाम महत्वपूर्ण है क्योंकि संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि 10 राज्य पहले से ही नए मामलों से जूझ रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतनी हुई मृतकों की संख्या</strong><br />सरकारी बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्&zwj;य में किसी मरीज की मौत नहीं हुई. कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्&zwj;या 22,763 बनी हुई है. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,08,500 हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिली है. राज्य में अब तक 16,85,091 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में उपचाराधीन मरीज 646 हैं. बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.38 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि अब तक राज्य में 6.59 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/om-prakash-rajbhar-met-up-bjp-president-swatantra-dev-singh-put-5-conditions-for-alliance-1948826">यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिले ओम प्रकाश राजभर, गठबंधन के लिए रखीं 5 शर्तें</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-claims-samajwadi-party-government-will-be-formed-in-up-amit-shah-1948824">अखिलेश यादव का दावा- यूपी में बनेगी सपा की सरकार, अमित शाह को लेकर कही ये बात</a></h4>

from coronavirus https://ift.tt/3jgnjEu
Previous Post Next Post