रेलवे प्लैटफॉर्मों और यार्डों में कितने अवैध मंदिर, मस्जिद और दरगाह जैसी धार्मिक संरचनाएं? सरकार ने दी जानकारी

नई दिल्ली देशभर में रेलवे की संपत्तियों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे किए गए हैं। यहां तक कि रेलवे प्लैटफॉर्मों को भी नहीं बख्सा गया है और वहां भी विभिन्न धर्मों के धार्मिक ढांचे खड़े कर दिए गए हैं। हैरत की बात है ऐसे एक-दो या दर्जनभर नहीं, बल्कि डेढ़ सौ से भी अधिक मामले हैं। सरकार ने बताया कि देश में विभिन्न रेलवे प्लैटफॉर्मों और यार्डों में कुल 179 अवैध धार्मिक संरचनाएं मौजूद हैं। रेल मंत्री ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि ये धार्मिक संरचनाएं मंदिर, मस्जिद, दरगाह आदि के रूप में हैं तथा लंबे समय से मौजूद हैं। मंत्री ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'सभी रेलवे जोन में प्लैटफॉर्मों पर और यार्डों में कुल 179 अवैध धार्मिक संरचनाएं मौजूद हैं। ये धार्मिक संरचनाएं मंदिर, मस्जिरद, दरगाह आदि के रूप में हैं तथा लंबे समय से विद्यमान हैं।' उन्होंने कहा कि इन धार्मिक संरचनाओं का ब्योरा दर्ज कर लिया गया है और इनकी नियमित रूप से निगरानी की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन संरचनाओं का आगे विस्तार नहीं किया जा सके। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन की तरफ से रेल सुरक्षा बल (RPF)और स्थानीय प्रशासन एवं राजकीय रेल पुलिस (Government Railway Police यानी GRP) के सहयोग से सभी स्टेशनों, प्लैटफॉर्मों और यार्डों से इन अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने के लिए प्रयास किए गए हैं। रेल मंत्री ने कहा, 'बहरहाल, रेल प्रशासन को इन धार्मिक संरचनाओं को हटाने में अक्सर जन आंदोलनों का सामना करना पड़ता है और यह कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा (Law and Order Issue) होने के कारण इन अतिक्रमणों को राज्य सरकार के सहयोग के बिना हटाना कठिन है, जिसका कई मामलों में अभाव पाया जाता है।' उन्होंने कहा कि इसके अलावा रेलवे इन धार्मिक संरचनाओं को रेल क्षेत्र से इतर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए धार्मिक संरचना समितियों के सदस्यों को समझा-बुझाकर सौहार्दपूर्ण ढंग से मामलों को निपटाने के प्रयास भी करती है। हालांकि कड़ी सतर्कता और निगरानी से इन अवैध धार्मिक संरचनाओं के विस्तार पर रोक लगाई गई है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3j6EpEv
Previous Post Next Post