नई दिल्ली कांग्रेस की महिला प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी की जासूसी करने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार औरतों के फोन पर क्यों अटक गई है। उन्होंने कहा कि जरा पूछिए जाकर स्मृति जी से, वसुंधरा राजे जी से पूछिए। इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता बताएं कि उनकी पार्टी में कौन महिला नेता विक्टिम है। उन्होंने कहा कि हमने आपकी पार्टी की किस महिला नेता का फोन हैक किया है। पात्रा ने सवाल पूछा कि क्या सोनिया गांधी का फोन हैक हुआ है। इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि स्मृति ईरानी विक्टिम हैं। 'पता नहीं महिलाओं के फोन में क्या देखना चाहते हैं' कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया सिर्फ यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अपना सिर और हाथ हिलाते हुए कहा कि भगवान जाने ये लोग महिलाओं के फोन में क्या-क्या देखना चाहते हैं। इस पर संबित पात्रा ने पलटवार करते हुआ कहा कि आप राहुल गांधी से पूछें कि वे बैंकॉक में क्या करते हैं। वे आपको बता देंगे। इससे पहले भाजपा प्रवक्ता ने सुप्रिया के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अब ये बीजेपी के नेताओं में विक्टिम की पहचान करेंगी। उन्होंने कहा कि जब हम पूछ रहे है तो कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में एक भी ऐसी नेता नहीं है। सभी बीजेपी की महिला नेता हैं। ऐसे लोगों को डिबेट में बुलाते ही क्यों हैं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सुप्रिया श्रीनेत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। यूजर @NaSukoon ने लिखा कि यह महिला पहले भी कई बार अपनी हदें पार कर चुकी है। समझ में नहीं आता कि ऐसे लोगों को डिबेट में क्यों बुलाया जाता है। यूजर @Makhanlal2 ने लिखा कि ये कांग्रेस की थर्ड ग्रेड की प्रतिनिधि हैं। ये बेशर्मी की हद है, डिबेट से बॉयकाट करोयूजर @jain_kabita ने कहा कि ये बेशर्मी की हद है। ऐसे लोगों को नेशनल टेलीविजन में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। भगवान के लिए, ऐसे चैनलों से अनुरोध करें - उन्हें आमंत्रित करना बंद करें। कई बार उनकी बेशर्म बातें देखीं। यूजर मयंक ने लिखा कि बिल्कुल बकवास। यही कारण है कि वह कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक प्रवक्ता हैं। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। जैसे-जैसे हर दिन खत्म हो रहा है, कांग्रेस पार्टी का सम्मान कम होता जाता है। उनका डिबेट से बहिष्कार करें ।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2VoaFuV