काबुल। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि पाकिस्तान में देश के राजदूत की बेटी का अपहरण किया गया और फिर उसे इस्लामाबाद में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मंत्रालय के मुताबिक एक जांच में इसका खुलासा हुआ है। मंत्रालय के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट और संबंधित सबूतों से संकेत मिलता है कि सिलसिला अलीखेल के साथ मारपीट की गई और फिर 17 जुलाई को उसे प्रताड़ित किया गया। अपराध को उचित नहीं ठहराया जा सकतापाकिस्तानी राजधानी में अपनी बेटी के अपहरण को लेकर राजदूत नजीब अलीखेल ने याचिका दायर की थी। मंत्रालय ने आगे कहा कि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर इस प्रकार के अपराध को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है और पाकिस्तानी सरकार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के आधार पर राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बाध्य है। जांच के लिए पाकिस्तान भेजी जाएगी टीमउन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान सरकार को अपनी जांच में तेजी लानी चाहिए और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए। अफगानिस्तान मामले की संयुक्त जांच करने और प्रासंगिक जानकारी और सबूत साझा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार है। मंत्रालय के दावे पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद द्वारा इस घटना को एक नाटक करार दिए जाने और इस्लामाबाद के खिलाफ रची गई एक बड़ी साजिश के बाद आए हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2V1Sr2g