खुशखबरी: श्री राम जन्म भूमि के लिए चलेगी ट्रेन, शुरु हो चुकी है बुकिंग, जानिए कैसे कराएं रिजर्वेशन

भोपाल। कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन पर्यटन ट्रेनों का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है। अब मप्र के यात्रियों के लिए 10 अक्टूबर से श्रीराम जन्म भूमि एवं गंगासागर यात्रा कर सकते हैं। आने वाली 10 अक्टूबर को एक ट्रेन इंदौर से रवाना होगी, जो हबीबगंज होकर गुजरेगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन चलाई जाएगी

यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि 10 दिन की यात्रा में पुरी, गया, गंगा से सागर, वाराणसी व अयोध्या में दर्शन कराए जाएंगे। पर्यटक आईआरसीटी की वेबसाइट पर बुकिंग करा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर मप्र के यात्रियों के लिए 8 अक्टूबर को रीवा से भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन चलाई जाएगी। 9 दिन एवं 8 रातों के पड़ाव में इस ट्रेन के दिन द्वारा यात्रियों को वैष्णो देवी, आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर पकड़े में दर्शन कराए जाएंगे।

Indian Railways to Resume Special, Extend Services of Pairs of Trains

अब ये ट्रेनें भी चलेंगी

इंदौर से एक जुलाई से 22 ट्रेनें फिर पटरी पर दौड़ने लगेंगी। साथ ही वेटिंग का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इन ट्रेनों में उधमपुर, यशवंतपुर, चंढीगढ़, जोधपुर, कामख्या, पटना, अमृतसर, कोच्चुवैली, मुंबई सेंट्रल, उदयपुर सिटी, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा (मालवा), दिल्ली सराय रोहिल्ला, बिलासपुर, अवंतिका, पुणे, निजामुद्दीन, जबलपुर, रतलाम ग्वालियर, रतलाम-भिंड, रीवा, जयपुर, शिप्रा, प्रयागराज ट्रेनें शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3h2tADU
Previous Post Next Post