गाजियाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों को लुटेरों ने मारी गोली, 3 की मौत, 1 घायल

तेजेश चौहान, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देर रात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक, बदमाश गाजियाबाद के एक कपड़ा व्यापारी के घर में लूट के इरादे से घुसे थे। इस दौरान घर में कपड़ा व्यापारी के अलावा उनकी पत्नी, दो बेटे और बहू भी मौजूद थीं। परिवार ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी, उनकी पत्नी और दोनों बेटों को गोली मार दी। मौके पर हो गई मौत कपड़ा व्यापारी और उनके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल अवस्था में और पुत्रवधू बेसुध हालत में मिलीं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़ा व्यापारी और उसके दोनों बेटों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। व्यापारी की पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने विशेष टीम का गठन करते हुए इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पिता और दो बेटों की मौत मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद अली ने उत्तर प्रदेश के लॉ ऐंड ऑर्डर पर तमाम सवाल खड़े करते हुए बताया कि 65 वर्षीय रहीसुद्दीन (कपड़ा व्यापारी)उनके रिश्तेदार हैं।जो पिछले काफी समय से अपनी 65 वर्षीय अपनी पत्नी फातिमा, 28 वर्षीय बेटे अजरुदीन, और 24 वर्षीय बेटे इमरान व एक पुत्र वधू के साथ टोली मोहल्ले में रहते हैं। देर रात बदमाश डकैती करने के इरादे से घर में घुसे तो घर में मौजूद लोगों के विरोध करने पर बदमाशों ने रईसद्दीन,अजहरुद्दीन, इमरान और फातिमा को गोली मार दी। इनमें से रईसुद्दीन और दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है और पुत्रवधू बेसुध हालत में मिली है। फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। उधर इस बड़ी घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। कई ऐंगल से पुलिस जांच में जुटी बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही खुद गाजियाबाद के डी आई जी/ एसएसपी अमित पाठक भी मौके पर पहुंचे।उन्होंने बताया कि सुबह करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली थी।कि लोनी कोतवाली के टोली मोहल्ले में एक परिवार के 4 लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो रहीसुद्दीन और उसके दोनों बेटों की मौत हो चुकी थी। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हालत में मिली। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अभी कई एंगल पर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2U8ctHy
Previous Post Next Post