Coronavirus in Karnataka: कर्नाटक में सामने आए संक्रमण के 16,604 नए मामले, बेंगलुरू में हुई मौत सबसे ज्यादा

<p style="text-align: justify;"><strong>बेंगलुरूः</strong> देशभर में अभी तक कुल 2 करोड़ 81 लाख 71 हजार 955 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 3 लाख 31 हजार 882 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है. वहीं कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे देश के कई राज्यों में वायरस का प्रकोप कम होता दिख रहा है. इसी क्रम में कर्नाटक में भी नए कोरोना संक्रमण के मामले कम होकर 16 हजार 604 तक पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान बेंगलुरू में 3 हजार 992 मामले सामने आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संक्रमण से एक दिन में 411 की मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में सोमवार को कहा गया है कि पूरे राज्य में एक दिन में 411 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है, रविवार को दर्ज किए गए 16,604 नए मामलों के साथ, राज्य की कोविड की संख्या बढ़कर 26,04,431 हो गई, जिसमें 3,13,730 सक्रिय मामले शामिल हैं, जबकि 22,61,490 ठीक हुए हैं. रिकॉर्ड 44,473 रोगियों को दिन के दौरान छुट्टी दे दी गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेंगलुरू में सबसे ज्यादा हुई मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य में महामारी के उपरिकेंद्र के रूप में, बेंगलुरु ने रविवार को 3,992 ताजा मामले दर्ज किए. राज्य में संक्रमण ने 411 लोगों की जान ले ली, जिसमें बेंगलुरू में 242 शामिल हैं. इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 29,090 हो गई और एक साल पहले मार्च के मध्य में महामारी फैलने के बाद से शहर में मरने वालों की संख्या 13,346 हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तेजी से हो रहा टीकाकरण</strong></p> <p style="text-align: justify;">रविवार को जिन जिलों में 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, उनमें मैसूर में 1,171 और हसन में 1,162 हैं, बाकी राज्य भर के शेष 28 जिलों में फैले हुए हैं. इस बीच, दिन के दौरान राज्य भर में 45 वर्ष से अधिक आयु के 73,849 और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 96,793 सहित 1,77,637 लोगों को टीका लगाया गया.</p> <p style="text-align: justify;">बुलेटिन में कहा गया है, 16 जनवरी को दक्षिणी राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं सहित कुल 1,36,17,575 लाभार्थियों को यह लाभ मिला है.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/news/india/maharashtra-cm-uddhav-thackeray-statement-over-heavy-traffic-in-mumbai-amid-corona-lockdown-1921130"><strong>मुंबई की सड़कों पर भारी ट्रैफिक देख हैरान हुए CM उद्धव, कहा- ऐसा ही रहा तो सख्त पाबंदियां लगानी होंगी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/madhya-pradesh-death-of-parents-occurred-during-the-corona-period-covid-death-certificate-for-government-scheme-ann-1921145"><strong>कोरोना काल में हो गई माता-पिता की मौत, अब सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए नहीं मिल रहा कोविड लिखा मृत्यु प्रमाणपत्र</strong></a><br /><br /></p>

from coronavirus https://ift.tt/3vDzbFx
Previous Post Next Post