नोएडा: रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए गिड़गिड़ाती रही महिला, CMO बोले- जेल भिजवा दूंगा

<p style="text-align: justify;"><strong>नोएडा.</strong> कोविड-19 मरीज की एक महिला तीमारदार ने नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) पर रेमडेसिविर इंजेक्शन मांगने के लिए फिर से उनके कार्यालय आने पर जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि मंगलवार को वो रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सात-आठ अन्य लोगों के साथ दिन में सीएमओ के दफ्तर गई थी. ये लोग भी रेमडेसिविर को ढूंढ रहे हैं और वहीं पर उनके साथ कथित घटना हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएमओ की धमकी का वीडियो वायरल</strong><br />सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं सीएमओ दीपक ओहरी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही हैं और इंजेक्शन के लिए उनके पैर तक पकड़ रही हैं. इसी दौरान सीएमओ महिला को जेल भिजवाने की धमकी देते हैं. सीएमओ की धमकी भरा वीडियो वायरल हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">महिला ने पत्रकारों से कहा, &ldquo;हम यहां (रेमडेसिविर) इंजेक्शन के लिए आए थे और उन्होंने कहा कि यह उपलब्ध होने पर दिया जाएगा. जब मैंने कहा मैं फिर आऊंगी तो मुझसे कहा गया कि अगर मैं फिर से आई तो मुझे जेल भेज दिया जाएगा.&rdquo; फिलहाल इस मामले में सीएमओ या जिला प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title"><a href="https://ift.tt/3gJVnZS Vaccine Registration: 18 से 44 साल के लोगों के लिए आज से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जान लें पूरा प्रोसेस</a></h4> <h4 class="article-title"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/62-people-arrested-for-black-marketing-of-drugs-and-oxygen-cylinders-in-up-1906660">यूपी: जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर पुलिस सख्त, 62 आरोपी गिरफ्तार</a></h4>

from coronavirus https://ift.tt/3vCPvWP
Previous Post Next Post