यूरोपीय देशों में ईशनिंदा कानून बनवाने के लिए ब्लैकमेलिंग पर उतरे इमरान, बोले- उनके सामानों का बहिष्कार करें

इस्लामाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब पूरी दुनिया में मुस्लिम देशों के नेता बनने की कोशिश में हैं। उन्होंने पाकिस्तान की धार्मिक पार्टियों के हुड़दंग के सामने घुटने टेकते हुए अब पश्चिमी देशों में बनवाने की वकालत शुरू कर दी है। पंजाब के मुल्तान में दक्षिणी पंजाब सिविल सचिवालय का उद्धाटन करते हुए इमरान खान ने कहा कि उनका लक्ष्य पश्चिमी देशों में यहूदियों के जैसे ईशनिंदा कानून को बनवाने के लिए सभी मुस्लिम देशों को साथ में लेना है। इतना ही नहीं, कंगाली के बावजूद उन्होंने पाकिस्तानी अवाम से पश्चिम के महंगे प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की भी अपील कर डाली। इमरान ने मुस्लिम देशों से साथ आने की अपील की इमरान ने कहा कि हमें यूरोप, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र से 1.25 बिलियन मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने से रोकने के लिए कहना चाहिए। मैं चाहता हूं कि मुस्लिम देश ईशनिंदा करने वाले देशों को व्यापार बहिष्कार की चेतावनी देने के साथ इस मुद्दे पर एक संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाएं। यह हमारे लक्ष्य को पाने के लिए सबसे प्रभावी कदम होगा। फ्रांस पर खुलेआम बोला हमला इमरान खान ने कहा कि फ्रांस में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यहूदियों के नाजी होलोकॉस्ट की सत्यता पर सवाल उठाना अपराध है, इसके लिए जेल की सजा दी जा सकती है। ऐसा कानून यूरोप के कई देशों में है। हालांकि, मुस्लिम धर्म के पैगंबर सहित धार्मिक महापुरुषों के अश्लील कार्टून को प्रकाशित करने की आजादी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सरकार पहले से ही इस मुद्दे पर कई मुस्लिम देशों के संपर्क में है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चार मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों के साथ इस पर चर्चा की थी। TLP की हिंसा पर भी बोले इमरान इस दौरान इमरान खान प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के खिलाफ भी बोले, लेकिन उनके शब्दों में नरमी झलक रही थी। इमरान ने कहा कि टीएलपी पाकिस्तान सरकार पर बंदूक तानकर राजदूत को निष्कासित करवाने का रास्ता अख्तियार किए हुए है। यह इस मुद्दे को सुलझाने का कारगर हल नहीं है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार ने हिंसा भड़काने के मुख्य आरोपी और इस कट्टरपंथी संगठन के सरगना साद को रिहा कर दिया था। विपक्षी नेताओं पर विकास न करने का फोड़ा ठीकरा खुद प्रधानमंत्री होने के बावजूद उन्होंने नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन पर पंजाब का विकास न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दक्षिण पंजाब की आबादी सूबे की कुल आबादी का 33 फीसदी है, लेकिन शहबाज शरीफ सरकार के दौरान इस क्षेत्र के लिए बजट का आवंटन केवल 17 फीसदी था। उन्होंने आरोप लगाया कि शहबाज शरीफ सरकार के पिछले सात वर्षों के दौरान दक्षिण पंजाब के लिए आवंटित की गई 260 बिलियन की राशि अन्य क्षेत्रों में भेज दी गई।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3dVum3N
Previous Post Next Post