आखिर गांवों की सुध लेने निकली सरकार, अब बनाए जाएंगे कोरोना केयर सेंटर

इंदौर/ मध्य प्रदेश के इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को जिले के नगर पंचायत क्षेत्रों, जिनमें देपालपुर, सांवेर, बेटमा और गौतमपुरा में कोविड सेंटर शुरु करने के लिये निरीक्षण किया। यहां एक-दो दिनों में कोविड केयर सेंटर शुरु कर दिये जाएंगे। उक्त सभी सेंटरों पर 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की उपस्थिति रहेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना आपदा में इंदौर ने पेश की इंसानियत की मिसाल : अपनों की मदद के लिये सिर्फ 25 दिन में जुटाए 18 करोड़


स्वास्थ केन्द्रों और स्वास्थ कार्यकर्ताओं को इंदौर बुलाना पड़ रहा महंगा

वहीं, गंभीर मरीजों को शहर ले जाने के लिये एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। शहर में कोरोना की स्थितियों को संभालने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ केन्द्रों और स्वास्थ कार्यकर्ताओं को इंदौर बुलाना प्रशासन को महंगा पड़ता नजर आ रहा है। गांवों के श्मशानों से उठ रही कोरोना चिताओं की लपटों ने ग्रामीणों की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना के बीच सरकार की राहत : रजिस्ट्री गाइडलाइन 30 जून तक बढ़ी, महिलाओं को मिलता रहेगा ये खास फायदा


कोरोना के साथ टाइफाइड भी पसार रहा पांव

बड़ी समस्या ये है कि, गावों में कोरोना के साथ साथ टाइफाइड भी तेजी से फैल रहा है। लेकिन, ग्रामीणों को दोनों का ही इलाज नहीं मिल पा रहा। जिले के पालिया, अजनोद, बनेडिया व अन्य स्थानों पर पिछले एक-दो दिनों के भीतर ही 12 से अधिक मौतों से स्थानीय लोग दहशत में हैं और इलाज की गुहार लगा रहे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- 1 मई से शुरु नहीं होगा 18+ का कोविड वैक्सीनेशन, CM शिवराज बोले- पैनिक न हों इस दिन से शुरुआत की उम्मीद


यहां 1500 से अधिक कोरोना के एक्टिव मरीज

देपालपुर, सांवेर, महू ब्लॉक में देखें तो, यहां 1500 से अधिक कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। टीही रेलवे स्टेशन पर तैयार किये गए 4 कोविड केयर कोच शुक्रवार को ही रेलवे की ओर से प्रशासन को सौंपे जा चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/333XZd1
Previous Post Next Post