Video: अमेरिकी नौसैनिकों ने भारत के ल‍िए गाया 'ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता', ट्विटर पर 'लाइक्‍स' की बाढ़

वॉशिंगटन साल 2004 में आई बॉलीवुड की चर्चित फिल्‍म 'स्‍वदेश' का गाना 'ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता' भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों की बानगी बन गया है। अमेरिकी नौसेना की ओर से दिए गए डिनर में यूवी नेवी के जवानों ने जब इस गीत को गाया तो सोशल मीडिया पर 'लाइक्‍स' की बाढ़ आ गई। दरअसल, इस गीत के जरिए अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों की ओर इशारा किया गया था। इस डिनर का आयोजन अमेरिकी नौसेना के चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशन की ओर से दिया गया था। इस डिनर में अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने हिस्‍सा लिया। अमेरिकी नौसेना के अधिकारी ने ट्वीट करके कहा कि हम साथ मिलकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके आगे मुक्‍त, समावेशी, खुली हुई और नियम आधारित व्‍यवस्‍था को बढ़ावा देंगे। इसी कार्यक्रम में अमेरिकी नौसेनिकों ने स्‍वदेश के गीत को भारत और अमेरिका के बीच मित्रता को दर्शाने के लिए गाया। इस गीत के वीडियो भारतीय राजदूत ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट को 4 हजार लोगों ने रीट्वीट और 15 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है। सैंकड़ों की संख्‍या में लोगों ने इस ट्वीट पर कॉमेंट भी किया है। स्‍वदेश फाउंडेशन से जुड़े रोनी स्‍क्रूवाला ने लिखा, 'स्‍वदेश के गाने को अमेरिकी नौसैनिकों ने बहुत ही शानदार तरीके से गाया है। राजदूत जी इस गाने को शेयर करने के लिए धन्‍यवाद।' किशी नाम के यूजर ने लिखा, 'यह गाना दर्शाता है कि अमेरिक की सोच में बदलाव आया है। भारत मूल के लोग अमेरिका में हर क्षेत्र में शानदार भूमिका निभा रहे हैं। एक समय में रूसी आवार हूं गाते थे।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3cwTZr7
Previous Post Next Post