कोरोना वायरस जांच के लिए जापानियों के एनल स्‍वाब ले रहा चीन, भड़का जापान

क्‍योटो जापान सरकार ने चीन से कहा है कि वह कोरोना वायरस जांच के लिए जापानियों के एनल स्‍वाब न ले। जापानी नागरिकों के चीन पहुंचने पर एनल स्‍वाब लेने के दौरान होने वाले 'मनोवैज्ञानिक तनाव' की शिकायत के बाद जापान सरकार ने पेइचिंग से इसे बंद करने को कहा है। चीन के एनल स्‍वाब लेने पर पिछले कुछ दिनों से बवाल मचा है। अभी कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने इसे बंद करने को कहा था। जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी काटसूनओबू काटो ने कहा कि सरकार ने पेइचिंग में अपने दूतावास के जरिए चीन सरकार को यह संदेश भेजा है। जापान सरकार के इस अनुरोध के बाद भी अभी तक चीन की ओर से नीतियों में बदलाव का कोई आश्‍वासन सरकार को नहीं मिला है। उन्‍होंने कहा कि जापान सरकार लगातार चीन पर एनल स्‍वाब लेने से रोकने के लिए दबाव बनाती रहेगी। 'चीन एनल स्‍वाब लेकर लोगों को अपमानित करना चाहता है' जापान सरकार ने कहा कि इस तरह की जांच पूरी दुनिया में कहीं नहीं होती है। कई जापानी कर्मचारियों ने कहा कि चीन एनल स्‍वाब लेकर लोगों को अपमानित करना चाहता है और यह उनके मानवाधिकारों तथा गरिमा का उल्‍लंघन है। इससे पहले चीन में तैनात अमेरिकी राजनयिकों ने दावा किया था कि उन्‍हें कोरोना वायरस की जांच के लिए एनल (गुदा) स्‍वाब देने के लिए मजबूर किया गया। अमेरिका ने इसकी शिकायत की है और कहा है कि नमूने लेने का यह तरीका 'अशोभनीय' है। यही नहीं अमेरिका ने अपने राजनयिकों को न‍िर्देश द‍िया है कि अगर उन्‍हें एनल स्‍वाब टेस्‍ट के लिए कहा जाए तो वे मना कर दें। इस बीच चीन ने एनल स्‍वाब लेने के आरोपों को खारिज किया है। चीन ने गुरुवार को इन आरोपों से इंकार किया कि अमेरिकी राजनयिकों की कोविड-19 की गुदा जांच कराई गई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि 'चीन में रह रहे अमेरिकी राजनयिकों से कभी भी गुदा स्वैब जांच कराने के लिए नहीं कहा गया।’ यात्रियों को एनल स्‍वाब टेस्‍ट कराना आवश्‍यक इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वॉशिंगटन ‘अमेरिकी वियना सम्मेलन के साथ ही अन्य प्रासंगिक राजनयिक कानूनों के मुताबिक अपने राजनयिकों और उनके परिवार की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’ ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि अमेरिकी कर्मियों ने विदेश मंत्रालय को बताया कि उनकी गुदा जांच कराई गई।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3b7Ldzi
Previous Post Next Post