डॉक्‍टर विवेक मूर्ति बने अमेरिका के सर्जन जर्नल, शपथ के दौरान द‍िखी भारतीयता की झलक

वॉशिंगटन भारतीय मूल के डॉक्‍टर विवेक मूर्ति अमेरिका के सर्जन जनरल बन गए हैं। डॉक्‍टर मूर्ति ने गुरुवार को शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉक्‍टर मूर्ति के परिवार के सदस्‍य परंपरागत भारतीय वेशभूषा साड़ी में नजर आए। शपथ के बाद डॉक्‍टर मूर्ति ने अपने परिवार को धन्‍यवाद दिया। डॉक्‍टर मूर्ति ने कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी को खत्‍म करने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे और एक ऐसे विश्‍व के निर्माण के लिए काम करेंगे जहां अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य सभी की पहुंच में हो। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सर्जन जनरल के रूप में भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक विवेक मूर्ति की नियुक्ति को सीनेट ने मंजूरी दे दी थी। मूर्ति की सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना वायरस महामारी से निपटना होगी जिसने देश को बुरी तरह प्रभावित किया है। डॉक्‍टर मूर्ति (43) दूसरी बार अमेरिका के सर्जन जनरल के पद पर काबिज होंगे। 2011 में, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें बीमारी की रोकथाम और जन स्वास्थ्य को लेकर बनाए गए सलाहकार समूह में शामिल किया था। मूर्ति की नियुक्ति को 43 मतों के मुकाबले 57 मतों से मंजूरी मूर्ति ने मंगलवार को कहा था, 'मैं सर्जन जनरल के रूप में एक बार फिर सेवा देने के लिए सीनेट की सहमति मिलने का बहुत आभारी हूं। पिछले एक साल में हमने एक राष्ट्र के रूप में बड़ी कठिनाइयों का सामना किया है, और मैं हमारे राष्ट्र के मुश्किलों से उबरने और हमारे बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने में मदद करने के वास्ते आपके साथ काम करने की आशा करता हूं।' सीनेट ने मूर्ति की नियुक्ति को 43 मतों के मुकाबले 57 मतों से मंजूरी दी। ओबामा ने 2013 में डॉक्‍टर मूर्ति को सर्जन जनरल के रूप में नामित किया था। वह 37 साल की उम्र में इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के सर्जन जनरल थे। हालांकि, उन्हें ट्रम्प प्रशासन के दौरान अचानक पद छोड़ना पड़ा। अमेरिकी सर्जन जनरल के रूप में डॉ मूर्ति कोरोना वायरस महामारी पर राष्ट्रपति बाइडन को सलाह देंगे और सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले में संघीय सरकार के सबसे बड़े अधिकारी होंगे। विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के सात सीनेटरों ने डॉ मूर्ति के समर्थन में मतदान किया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2NTXqi9
Previous Post Next Post