कनाडा में चाकू हमले में महिला की मौत, छह लोग घायल, हमलावर ने खुद पर भी किया वार

वैंकुवर (ब्रिटिश कोलंबिया) कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के नॉर्थ वैंकुवर में एक शख्स ने एक पुस्तकालय में और उसके आसपास चाकू से हमले किए जिसमें एक महिला की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। एकीकृत मानवहत्या जांच दल के फ्रैंक जांग ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है। जांग ने बताया कि अधिकारियों को अभी इस घटना के पीछे के इरादे के बारे में पता नहीं चला है। एक प्रत्यक्षदर्शी स्टीव मोसोप ने बताया कि उन्होंने और उनकी एक साथी ने खून में सनी एक महिला को देखा जिसने उन्हें बताया कि उसे अभी चाकू मारा गया है। इसके बाद उन्होंने करीब 100 मीटर के दायरे में कई पीड़ितों को देखा। मोसोप ने हमलावर के बारे में कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि वह एक दिशा में भाग रहा था और जो भी रास्ते में आ रहा था उस पर चाकू से वार कर रहा था।’ कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने ट्विटर पर इस घटना पर दुख जताया और इसे ‘हिंसा की मूर्खतापूर्ण हरकत’ बताया। पुलिस ने कहा कि हमलावर ने अकेले ही हमला किया। उसे हिरासत में ले लिया गया है। इस बीच टि्वटर पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस के गिरफ्तार करने से पहले हमलावर ने खुद को भी चाकू मार लिया था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2NYJdQW
Previous Post Next Post