वैक्सीन लगवाने के बाद भी पाकिस्तान के राष्ट्रपति को कोरोना, रक्षा मंत्री परवेज खटक भी संक्रमित

इस्लामाबाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी कोरोना वायरस के कहर से परेशान है। अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और रक्षा मंत्री परवेज खटक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। करीब सप्ताह भर पहले पाक पीएम इमरान खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। राष्ट्रपति अल्वी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मैं कोविड-19 संक्रमित हूं। अल्लाह सभी कोविड पीड़ितों पर रहम करे। टीके की पहली खुराक ली थी। हालांकि, दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडी बननी शुरू होती है जिसमें एक सप्ताह बाकी था। सावधानी बनाएं रखें।' 71 वर्षीय अल्वी में किस दिन संक्रमण की पुष्टि हुई, इस बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। वहीं, सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने ट्वीट करके रक्षा मंत्री परवेज खटक के संक्रमण की चपेट में होने की जानकारी साझा की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2PDjQ7J
Previous Post Next Post