मछुआरे ने सपने में देखा 'तोहफा', असल में हाथ लगा 2.5 करोड़ रुपये का खजाना, बदली क‍िस्‍मत

सपने शायद हर कोई देखता है लेकिन कभी कोई अजीब सा सपना अचानक सच हो जाओ और वह भी मालामाल करने वाला, तो इंसान की खुशी का ठिकाना न रहे। ऐसा ही कुछ हुए थाइलैंड के एक मछुआरे के साथ जिसकी किस्मत उस वक्त खुल गई जब एक बीच पर 2.5 लाख पाउंड यानी करीब 25 करोड़ रुपये का खजाना उसके हाथ लग गया। दरअसल, इस मछुआरे को नारंगी रंग का दुर्लभ मेलो मोती मिला है। (फोटो: Viral Press)

Thailand Rare Pearl: थाइलैंड में एक मछुआरे को दुर्लभ मोती मिला है। इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। Melo Pearl घोंघे की सीप के अंदर मिलता है।


थाइलैंड: मछुआरे ने सपने में देखा था 'तोहफा', असल में हाथ लगा ₹2.5 करोड़ का खजाना, दुर्लभ मोती ने बदली किस्मत

सपने शायद हर कोई देखता है लेकिन कभी कोई अजीब सा सपना अचानक सच हो जाओ और वह भी मालामाल करने वाला, तो इंसान की खुशी का ठिकाना न रहे। ऐसा ही कुछ हुए थाइलैंड के एक मछुआरे के साथ जिसकी किस्मत उस वक्त खुल गई जब एक बीच पर 2.5 लाख पाउंड यानी करीब 25 करोड़ रुपये का खजाना उसके हाथ लग गया। दरअसल, इस मछुआरे को नारंगी रंग का दुर्लभ मेलो मोती मिला है। (फोटो: Viral Press)



घोंघे में मिला खजाना
घोंघे में मिला खजाना

हचाई को एक तट के पास एक buoy मिली थी जिस पर कई शेल (सीप) लगे थे। इनमें से तीन स्नेल शेल थे। हचाई और उनके भाई इसे लेकर घर गए और अपने पिता को दिया। शेल की सफाई के दौरान पिता ने मोती देखा। ये दुर्लभ नारंगी मोती सी स्नेल (समुद्री घोंघे) Melo Melo से बनता है और शेल में ही रहता है जबकि पारंपरिक मोती ओएस्टर्स के अंदर मिलते हैं। अगले दिन हचाई ने इस मोती की कीमता पता की और 7.68 ग्राम के रत्न को देखने के लिए उनके घर पर लोगों का तांता लग गया। (फोटो: Viral Press)



सपने में दिखा था 'तोहफा'
सपने में दिखा था 'तोहफा'

हचाई का कहना है कि उन्हें कुछ दिन पहले ही एक सपना आया था जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति उनसे तट पर जाकर तोहफा लेने के लिए कह रहा था। हचाई अब इस मोती को सबसे ज्यादा कीमत पर बेचना चाहते हैं। यह उनकी जिंदगी बदल सकता है और पूरे परिवार का जीवन हमेशा के लिए बेहतर कर सकता है। अब तक इस मोती के लिए खरीददार आ चुके हैं लेकिन हचाई ने इसे बेचा नहीं है। वह 2.5 लाख पाउंड से कम पर इसे बेचने को तैयार नहीं है। (फोटो: Viral Press)



सबसे महंगा नारंगी मोती
सबसे महंगा नारंगी मोती

आखिरकार चीन के एक व्यापारी ने यह कीमत ऑफर की है लेकिन अभी इसे बेचा नहीं गया है। यह व्यापारी अगले हफ्ते थाइलैंड आएगा और फिर दो हफ्ते के क्वारंटीन और दूसरे नियमों के पालन के बाद खुद मोती को चेक करने के लिए हचाई से मिलेगा। Melo मोती नारंगी से टैन, भूरे रंग के होते हैं। इनमें से सबसे महंगा मोती नारंगी ही होता है। आमतौर पर ये South China Sea और म्यांमार के पास अंडमान सागर में पाए जाते हैं। ये शिकारी समुद्री घोंघे Volutidae से बनते हैं। हचाई को नाखो सि थमारत के थाइलैंड की खाड़ी के तट पर यह मोती मिला था। माना जा रहा है कि यह दक्षिणी चीन सागर से पानी के बहाव के साथ यहां तक आ पहुंचा था। (फोटो: Viral Press)





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2MAs3se
Previous Post Next Post