कोरोना महामारी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के चार जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में जारी नाईट कर्फ्यू को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. ये जगहें पर्यटकों के पसंदीदा पिकनिक स्पॉट हैं. बड़ी संख्या में लोग यहां सैर सपाटे कि लिए पहुंचते हैं. वहीं सरकार ने फाइव डे वीक कल्चर को भी खत्म कर दिया है.
from coronavirus https://ift.tt/3nd8WRq
from coronavirus https://ift.tt/3nd8WRq