क्या कोविड-19 की वैक्सीन कोरोना वायरस के नए वेरिएन्ट और म्यूटेशन के खिलाफ काम करती हैं, जानिए

कोरोना वायरस की नई किस्मों के फैलाव ने वैज्ञानिक और महामारी रोग विशेषज्ञों की चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं. कोरोना वायरस की तीनों वेरिएन्ट ज्यादा जोखिम वाली हैं. विशेषज्ञों और केस स्टडी पर विश्वास किया जाए, तो पता चलता है कि सभी नए रूप काफी खतरनाक हैं. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि सभी बदले रूपों के खिलाफ वैक्सीन कारगर होगी?

from coronavirus https://ift.tt/3pDqvvN
Previous Post Next Post