
कोलकाता पश्चिम बंगाल में अगले विधानसभा (West Bengal Assembly Election) के चुनाव है, इससे ठीक पहले पार्टी के दिग्गज नेता और ममता सरकार () में मंत्री () ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया। उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। यही नहीं उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी लगने लगीं। हालांकि, अब ये जानकारी मिल रही है कि शुभेंदु अधिकारी को पार्टी ने मना लिया है। पार्टी की ओर से कहा गया कि सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। और अभिषेक बनर्जी ने की शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को असंतुष्ट विधायक शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की। इसी मुलाकात के बाद पार्टी ने सभी मुद्दों को सुलझाने का दावा किया। उत्तरी कोलकाता के एक स्थान पर हुई बैठक करीब दो घंटे तक चली। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय और सुदीप बंदोपाध्याय भी मौजूद रहे। इसे भी पढ़ें:- सौगत रॉय बोले- सभी समस्याओं को सुलझा लिया गयासौगत रॉय ने बाद में बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। सभी समस्याओं को सुलझा लिया गया है। मुद्दों को सुलझाने के लिए आमने-सामने बातचीत किए जाने की आवश्यकता थी इसलिए ऐसा किया गया। शुभेंदु अधिकारी पार्टी के दिग्गज नेता और टीएमसी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने की लग रही थीं अटकलें नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हुए आंदोलन का शुभेंदु अधिकारी चेहरा थे। इसी आंदोलन के बल पर 2011 में पश्चिम बंगाल की सत्ता में काबिज हुई थीं। पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों की वजह से अधिकारी ने पिछले दिनों प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद ऐसी अटकलें लग रही थी कि वो बीजेपी में शामिल हो जा रहे हैं। हालांकि, अब टीएमसी ने सबकुछ ठीक होने की बात कही है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2VmfsJU