कोरोना काल में इस साल ये 5 जुगाड़ रहे चर्चा में, नई तरकीबें जो हो गईं वायरल

किसी परिस्थिति के अनरूप खुद को ढाल लेना और परेशानियों को धता बताते हुए उसका हल खोज लेना कोई भारतीयों से सीखे. भारत के जुगाड़ की कोई काट नहीं है. इस भारतीय शब्द ने ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी जगह बनाई है. इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस से प्रभावित हैं इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. जो जुगाड़ का एक बेहतरीन उदाहारण हैं.

from coronavirus https://ift.tt/3pwwLVR
Previous Post Next Post