
नई दिल्ली राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर में (mosque) के लिए दी गई वैकल्पिक भूमि पर मस्जिद बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मस्जिद निर्माण में दिल्ली की () के प्रोफेसर की तकनीकी मदद ली जाएगी। (SM Akhtar) अयोध्या (Ayodhya) में बनाई जा रही इस मुख्य मस्जिद और अन्य भवनों का डिजाइन तैयार करेंगे। प्रोफेसर एस एम अख्तर ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी को एक साथ लाना है। बता दें, अयोध्या के सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में सुन्नी वक्फ बोर्ड (Sunni Waqf Board) को यह जमीन दी गई है। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में एक मस्जिद को डिजाइन करने का काम संभालने वाले जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर एसएम अख्तर ने कहा है कि पूरे परिसर को भारत और भारत के लोकाचार को एक साथ लाना इस्लाम की भावना है। अख्तर ने कहा कि उन्हें हाल ही में कॉम्प्लेक्स को डिजाइन करने का काम दिया गया था, जिसमें इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर, एक लाइब्रेरी और एक अस्पताल भी होगा, और वह बहुत जल्द प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह केवल एक मस्जिद को डिजाइन करने का सवाल नहीं है। सरकार द्वारा दी गई भूमि पर एक परिसर आएगा। इस परिसर का उद्देश्य मानवता की सेवा करना होगा। मूल उद्देश्य भारत के लोकाचार और इस्लाम की भावना को एक साथ लाना होगा। काम की देखरेख करेगा इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशनउन्होंने कहा कि इस्लाम या किसी अन्य धर्म का दर्शन मानवता की सेवा करना ही है और यही हमारा प्राथमिक उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि समाज की सेवा के लिए सभी एक साथ आ सके। बता दें, अयोध्या में पांच एकड़ के भूखंड पर मस्जिद के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा गठित एक ट्रस्ट इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) इस काम की देखरेख करेगा। अयोध्या की मस्जिद के ट्रस्ट का खोला गया बैंक अकाउंट अयोध्या की मस्जिद के ट्रस्ट, इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन का बैंक अकाउंट शनिवार को खोला गया है। ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन के मुताबिक, दो बैंक अकाउंट खोले गए हैं, जिसमें से एक में मस्जिद के लिए आर्थिक सहयोग राशि जमा की जाएगी, जबकि दूसरे में हॉस्पिटल, कल्चरल सेंटर और किचन के लिए धनराशि जमा करने की व्यवस्था रहेगी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3lyDtJA