करोड़ों रुपये का 'महल', स्‍पा, जिम ... टिकटॉक की मदद से 'राजा' बने ब्रिटिश युवा

टिकटॉक भले ही भारत में बैन हो चुका है लेकिन बाकी के देशों में युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इस मशहूर चाइनीज सोशल मीडिया ऐप के इंफ्लुएंसर्स समय-समय ऐप के प्रति अपना लगाव जाहिर करते रहते हैं। लेकिन छह युवा टिकटॉक इंफ्युएंसर्स इस शॉर्ट विडियो प्लेटफॉर्म के प्रति अपनी चाहत को एक नए मुकाम पर ले गए हैं। इन्हें खुद को 'द वेव हाउस' नाम दिया है।

TikTok Influencers: ब्रिटेन में ट‍िकटॉक की दीवानगी युवाओं के स‍िर चढ़कर बोल रही है। यहां 6 टिकटॉक इंफ्युएंसर्स ने एक 'महल' क‍िराए पर ल‍िया है। इस महल में वे राजाओं के जैसी शान-शौकत के साथ ज‍िंदगी ब‍िता रहे हैं। उनकी यह शाही ज‍िंदगी लोगों को काफी पसंद आ रही है।


करोड़ों रुपये का 'महल',स्‍पा, जिम ... टिकटॉक की मदद से 'राजा' बने ब्रिटिश युवा

टिकटॉक भले ही भारत में बैन हो चुका है लेकिन बाकी के देशों में युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इस मशहूर चाइनीज सोशल मीडिया ऐप के इंफ्लुएंसर्स समय-समय ऐप के प्रति अपना लगाव जाहिर करते रहते हैं। लेकिन छह युवा टिकटॉक इंफ्युएंसर्स इस शॉर्ट विडियो प्लेटफॉर्म के प्रति अपनी चाहत को एक नए मुकाम पर ले गए हैं। इन्हें खुद को 'द वेव हाउस' नाम दिया है।



शाही महल का किराया 50 लाख पाउंड
शाही महल का किराया 50 लाख पाउंड

इन युवाओं ने ब्रिटेन के देहाती इलाके में 50 लाख पाउंड का एक मेंशन (हवेली) लिया। यहां छहों इंफ्लुएंसर्स एकसाथ रहेंगे और प्लेटफॉर्म के लिए विडियो बनाएंगे। इस महीने की शुरुआत में इन्होंने अपने कलेक्टिव टिकटॉक अकाउंट से पहला विडियो डाला था। इसमें उन्होंने मेंशन की भव्यता दिखाई थी। इन सब में 13 एकड़ जमीन, एक स्विमिंग पूल, जिम, स्पा और 100 इंच का टीवी शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 30,000 पाउंड है।



अमेरिका के 'द हाइप हाउस' की तरह लोकप्रिय
अमेरिका के 'द हाइप हाउस' की तरह लोकप्रिय

इस मेंशन का खर्च मैनेजमेंट एजेंसी योक ने उठाया है और इसमें ऑफिस की तरह काम किया जाता है। यह नया ग्रुप इंफ्लुएंसर्स को और अधिक लोकप्रियता दिलाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस मेंशन ने 'द हाइप हाउस' की तरह लोकप्रियता हासिल की है जो लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थित टिकटॉक पर्सनलिटीज का ग्रुप है। इस अमेरिकी कलेक्टिव को दिसंबर 2019 में बनाया गया था और इसमें कई अन्य लोकप्रिय टिकटॉकर्स के साथ 19 साल के एडिसन राए भी हैं जो कर्टनी कार्दशियन के दोस्त हैं।



मात्र 20 से 24 साल की उम्र में बने 'किंग'
मात्र 20 से 24 साल की उम्र में बने 'किंग'

अब लग रहा है कि अमेरिकी इंफ्लुएंसर्स ने जो ट्रेंड शुरू किया था, उसे ब्रिटेन के इंफ्लुएंसर्स आगे बढ़ा रहे हैं। ब्रिटेन वाले ग्रुप में स्पेंसर एल्मर, एलोइस फाउल्डैगर, जिम्बो एच, मिल्ली टी, केट एलिसाबेथ और कार्मे सेलिटो कूद रहे हैं। इन सभी की उम्र 20-24 साल के बीच है। ये सभी लंदन के रहने वाले हैं और एक तरह से सोशल मीडिया पर खुद जन्नत बना रहे हैं। हैं। वेव हाउस क्लिप में एंफ्लुएंसर्स अपने हवेली के सामने वाले बगीचे में हेलिकॉप्टर पर सवार थे। एक अन्य टिकटॉक यूजर और वेव हाउस के 'प्रेजेंटर' बॉबी मूर ने बताया कि घर में स्पा और लाइब्रेरी के अंदर एक डॉग बाथरूम भी शामिल है।





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Gf6lGT
Previous Post Next Post