महीने के पहले दिन टारगेट और प्लानिंग में तालमेल की जरूरत, रिश्तों में नाराजगी भुलाकर आगे बढ़ने का दिन

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक महीने का पहला दिन 9 राशियों के लिए बहुत खास रहने वाला है। कुछ लोगों को अपने टारगेट और प्लानिंग दोनों में काफी तालमेल बनाना होगा। कुछ लोगों के लिए दिन रिश्तों में गलतफहमी और पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। वहीं, 3 राशियों के लिए समय सामान्य परिणाम देने वाला रह सकता है। मेष राशि वालों के लिए मन की चंचलता पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता, वृष राशि वालों के लिए कुछ नई चीजें सीखने का है दिन, मिथुन राशि वालों के लिए जीवन शैली में बदलाव करने का समय। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से।

  • मेष - TWO OF SWORDS

आज आपको मन की चंचलता बेचैन करा सकती है। हर परिस्थिति का हल मिलने तक अपना प्रयत्न ना छोड़े। अपने लक्ष्य और योजना में तालमेल बनाए रखना जरूरी होगा। वक्त पर किया अपनी प्रगति का अभ्यास आपको अपने मार्ग पर बनाए रखने के लिए जरूरी होगा। पारिवारिक समस्याओं को अनदेखा न करें। परिवार के सदस्यों में भावनिक स्तर पर संतुलन बनाए रखने की जरूरत होगी
करियर - करियर से जुड़ा कोई भी निर्णय दुविधा में रहकर ना लें।
लव - पार्टनर की भावनिक जरूरतों को समझने की कोशिश करें।
हेल्थ - गले संबंधित तकलीफ हो सकती है।

  • वृषभ - EIGHT OF CUPS

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपने कंफर्ट से बाहर आकर नई बातों का आकलन और नई चीजों को सीखना आपके लिए जरूरी है। भूतकाल में जिन लोगों ने काम में रुकावट डालने की कोशिश की थी, उन लोगों से सावधान रहना जरूरी होगा। परिवार से मिली नाराजगी को भुलाने के लिए आपको अपने भावनात्मक स्तर पर अधिक काम करने की जरूरत होगी। लोगों के बारे में मन में रखा गुस्सा आपकी उन्नति के मार्ग में रुकावट डाल रहा है।
करियर - काम से जुड़ी नई टेक्नोलॉजी या स्ट्रेटजी को सीखना जरूरी है।
लव - पार्टनर के भूतकाल के बारे में अधिक चर्चा ना करें।
हेल्थ - पुरानी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्तर पर काम करना जरूरी होगा।

  • मिथुन - FIVE OF CUPS

अपने भावनात्मक और मानसिक स्तर को अधिक बेहतर बनाने के लिए जीवन शैली में बदलाव व्यायाम और सात्विक आहार की आपको जरूरत है। बीती हुई घटनाओं को हम बदल नहीं सकते हैं, लेकिन उन से सीख कर आगे बढ़ने की कोशिश जरूर कर सकते हैं। परिवार से मिली आलोचना आपको अपनी असफलता के बारे में और भी दुःखी बना सकती है। खुद पर विश्वास बनाए रखें।
करियर - काम की सफलता के लिए जरूरत से ज्यादा पैसा और मेहनत की जरूरत होगी।
लव - पार्टनर से हुआ विवाद आपको उदास बना सकता है ।
हेल्थ - दिन भर कोई ना कोई शारीरिक तकलीफ रहेगी।

  • कर्क - THE EMPEROR

जीवन में बार बार मिल रही असफलता और आसपास के लोगों का आप के प्रति दुर्व्यवहार आपके अंदर कटुता पैदा कर रहा है। जीवन में मिल रहे अनुभवों का असर अपने स्वभाव पर ना होने दें। परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति के परिचय के द्वारा आपका कोई काम आसान हो सकता है। अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत और लगन बढ़ाना जरूरी होगा।
करियर - आपके क्षेत्र में आपको उच्च स्थान प्राप्त हो सकता है।
लव - अपनी ही बात पर अड़े रहना पार्टनर के साथ विवाद खड़ा कर सकता है।
हेल्थ - स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

  • सिंह - THE HIEROPHANT

सिंह राशि के युवक अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते रहेंगे। उच्च शिक्षण से जुड़ा निर्णय लेने के लिए आपको योग्य मार्गदर्शन मिलेगा। अविवाहित लोग अपने विचार में बदलाव लाकर परिस्थिति से समझौता करने की कोशिश करेंगे। मन के खिलाफ लिया हुआ निर्णय आपको भले ही अभी तकलीफ दे रहा हो, लेकिन इस निर्णय से जुड़ी अच्छी बातों का भी आकलन आपको धीरे-धीरे होगा। फिर भी परिवार के दबाव में आकर अपने स्वभाव के विरुद्ध जाकर कोई भी निर्णय या काम ना करें।
करियर - शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोग अपना ज्ञान और बढ़ाने की कोशिश करेंगे ।
लव - वैवाहिक जीवन से जुड़ा निर्णय औरों की बातों में आकर ना ले ।
हेल्थ - बालों संबंधित समस्या सता सकती है।

  • कन्या - FOUR OF WANDS

खुशखबरी की वजह से परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। परिवार के सदस्यों ने मिलकर लिया निर्णय कामयाब होगा और आपसी संबंध दृढ होंगे। काम में आई रुकावट के बावजूद भी आपको सफलता प्राप्त होगी। यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो खोज शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। योग्य अवसर और योग्य व्यक्ति से परिचय आज हो सकता है।
करियर - सहकर्मी के साथ संबंध अच्छे बने रहने की वजह से काम काम में प्रगति आसानी से होगी।
लव - अविवाहित लोग अपने विवाह से जुड़ी कठिनाइयों को दूर करने में सफल रहेंगे।
हेल्थ - पेट संबंधित तकलीफ दोपहर में सता सकती है।

  • तुला - KING OF CUPS

विदेश यात्रा का आपका सपना जल्दी पूरा हो सकता है। विदेश यात्रा से जुड़ी कोई प्रगति की खबर आज आपको शाम तक मिल सकती है। परिवार के प्रति अधिक भावुक रहना आपका काम से मन विचलित करा सकता है। पारिवारिक सदस्यों के भविष्य से जुड़ी। चिंता आपको सता सकती है। अपने अनुभव का और मिले हुए अधिकारों का उचित उपयोग करना सीखें।
करियर - विदेश से जुड़े व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है।
लव - पार्टनर एक दूसरे को भावनिक रूप से समाधान दे सकते हैं।
हेल्थ - बुजुर्गों को अपनी सेहत की चिंता सता सकती है ।

  • वृश्चिक - THE TOWER

जीवन में सरलता होने के बावजूद भी आपको कोई ना कोई चिंता अपने सोच विचारों के कारण हो सकती है। भूतकाल में मिली असफलता नया काम शुरू करते वक्त आपके अंदर डर पैदा कर रहा है। इस डर को काबू करने की कोशिश करें। परिवार के सदस्य द्वारा आर्थिक नुकसान हो सकता है या फिर आपको आर्थिक उलझनों में कोई फंसा सकता है। अपने दायरे में रहकर ही औरों की मदद करना सीखें।
करियर - काम से जुड़ी असफलता के लिए आप को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
लव - जाने अनजाने में लिया निर्णय या कहीं बात पार्टनर्स में विवाद उत्पन्न करा सकती है।
हेल्थ - अचानक मिली हुई खबर या घटना का असर आपके स्वास्थ्य पर हो सकता है।

  • धनु - THE STAR

आज का दिन आपके लिए लकी दिन हो सकता है। आज आपकी मनोकामना पूरी होने की संभावना होगी, इसलिए सोच समझकर इच्छा रखें। हर स्तर पर मिल रही प्रगति आपका आत्मविश्वास और लगन बनाए रखने और बढ़ाए रखने के लिए मददगार होगी। मित्र परिवार में से कोई अपना हेतु साध्य करने के लिए आपके करीब आने की कोशिश कर सकता है। सतर्क रहें। अपने आसपास सकारात्मक उर्जा बनाए रखने की कोशिश जारी रखें। विचारों में आ रहा परिवर्तन आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगा ही और दूसरों का आत्मविश्वास बढ़ाने में भी आप कामयाब रहेंगे।
करियर - काम में सफलता प्राप्त होगी ।
लव - भूतकाल के रिलेशनशिप से बाहर निकलने में आप कामयाब रहेंगे।
हेल्थ - स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।

  • मकर - THE WORLD

सुखी जीवन के लिए आर्थिक प्रगति के साथ-साथ मन की शांति और समाधान भी जरूरी होता है। आज अपने मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने की कोशिश करें। भूतकाल में मिली असफलता भी सफलता में तब्दील हो सकती है। पसंदीदा व्यक्ति का साथ सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा। परिवार से जुड़ी समस्याएं मिटने की वजह से परिवार में अच्छा वातावरण रहेगा
करियर - काम से जुड़ा लक्ष्य निश्चित करने के लिए अपनी पसंद और व्यक्तिमत्व के पहलुओं को ध्यान में रखना जरूरी होगा।
लव - एक दूसरे को जरूरत के वक्त सहयोग देने की वजह से पार्टनर्स में अच्छे संबंध बने रहेंगे।
हेल्थ - शारीरिक अस्वस्थता को दूर करने के लिए योग्य वैद्यकीय सहायता मिलेगी।

  • कुंभ - SEVEN OF CUPS

किसी और के अपयश की वजह से अपने अंदर डर पैदा ना होने दें। विद्यार्थियों को खासतौर पर इस बात का ध्यान रखना जरूरी होगा। अपने निर्णय के बारे में चर्चा योग्य व्यक्ति से ही करें। गलत मार्गदर्शन मिलने की वजह से निर्णय में भी आप गलती कर सकते हैं। युवकों के बदलते व्यवहार की वजह से परिवार में तनाव पैदा हो सकता है।
करियर - मन में हो रही आशंका प्रोडक्टिविटी को कम करा सकती है।
लव - यदि पार्टनर के बारे में मन में कोई शंका हो तो उसको खुलकर बोलने की आवश्यकता होगी।
हेल्थ - एंग्जाइटी और डिप्रेशन स्वास्थ्य पर असर कर सकते हैं।

  • मीन - KNIGHT OF CUPS

अपनी बातों को खुल कर बोलना और अपनी पसंद-नापसंद को सही तरीके से बताना आपको सीखना होगा। अविवाहित लोगों के लिए योग्य रिश्ता आ सकता है। मन की शंका को और डर को अपने मार्ग की रुकावट ना बनने दें। धीरे-धीरे ही सही, लेकिन अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ ना कुछ कर्म करने की आवश्यकता है। यदि आप माता-पिता से अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं, तो अपने विचारों को शांति से और बिना किसी को नीचा दिखाए रखने की कोशिश करें।
करियर - काम में हो रही धीरे-धीरे प्रगति मन की चंचलता बढ़ा सकती है।
लव - रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में हड़बड़ी न करें।
हेल्थ - पानी को योग्य मात्रा में पीने की आवश्यकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thursday rashifal 1 October 2020 daily horoscope in hindi pranita deshmukh dainik rashifal rashifal in hindi daily horoscope


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l18wN5
Previous Post Next Post