दिल्ली: सेरो सर्वेक्षण में खुलासा, दोबारा हो सकता है कोरोना, ठीक हुए 208 मरीजों में से 97 के ब्लड में नहीं मिला एंटीबॉडीज
byMR Lucky-
दिल्ली में कराए गए सेरो सर्वेक्षण में क्षणिक प्रकार की प्रतिरोधक क्षमता का पता चला है. NCDC ने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त अध्ययन में उसकी और जांच की जरूरत है.