Flipkart Month End Mobile Fest सेल, स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 'Month End Mobile Fest' सेल का आयोजन किया गया है जो आज से लेकर 31 अगस्त तक चलेगी। इस सेल में कई स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिलेगा और साथ ही 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ भी मिलेगा। इसके अलावा नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और RuPay डेबिट कार्ड पर 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं यूपीआई से फर्स्ट ट्रांजेक्शन पर 30 रुपये का ऑफ भी मिलेगा।

Month End Mobile Fest सेल में आप Apple iPhone XR के 64GB मॉडल को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Redmi K20 का 128GB मॉडल 21,999 रुपये में उपलब्ध है। POCO X2 भी 17,499 रुपये में मिल रहा है। बात दें कि इस सेल में Motorola Razr को 25,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद महज 99,999 रुपये में बेचा जाएगा। साथ ही फोन पर नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी ने फोन को सिर्फ 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ उतारा है इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है।

Motorola Razr Specifications

इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। फोन को फोल्ड करने पर 2.7-इंच की G-OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 600×800 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। इस स्क्रीन के ठीक नीचे 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Razr Foldable Phone को ओपेन करने पर 6.2-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 2142 x 876 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन के अंदर में 5-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है।

108MP कैमरे वाला Mi 10 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Motorola Razr Battery

Moto Razr में Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन Android 9 Pie बेस्ड OS पर रन करता है। बता दें कि फोन में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसमें यूजर्स ब्लूटूथ और Type-C सपोर्टेड ईयफोन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा स्मार्टफोन में फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है और पावर के लिए 2510mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जो 15W TurboPower चार्जिंग के साथ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EKbGF8
Previous Post Next Post