विधानसभा सत्र से पहले असम में चार और विधायकों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
byMR Lucky-
विधानसभा में तीन दिन के जांच शिविर में कुल 431 लोगों के नमूने जांच को लिये गये, जिनमें एक पत्रकार और पांच विधायक समेत कुल 24 लोगों में संक्रमण का पता चला है.