MP Corona Cases Live Update : इंदौर में 4664 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 226 लोगों की मौत

इंदौर। शहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4664 हो गई। वही इसी शहर में कोरोना से मरने वालों की 226 संख्या हो गई। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास के बाद भी यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने द्वारा लोगो से अपील कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए अपने घर मेें रहे और सुरक्षित रहें। रविवार की रात जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 1512 सैंपल प्रात्त हुए और 49 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 20 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 3435 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव केस 1003 है।


13186 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। रविवार को प्रदेश में 221 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। रविवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 13186 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 557 हो गई। साथ ही प्रदेश में अब तक 10084 मरीज स्वस्थ हो चुके है। और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 2545 है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ibGzl5
Previous Post Next Post