Coronavirus: देश में दो लाख के करीब पहुंचे संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटों में हुई 204 लोगों की मौत
byMR Lucky-
पिछले 24 घंटों में 8171 मामले सामने आए हैं. वहीं 204 लोगों की मौत हुई है. अबतक एक लाख 98 हजार 706 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 5598 लोगों की मौत हो चुकी है.