
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। बीते 24 घंटे में 990 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20,834 पहुंच गई हैं। वहीं अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो वो आंकड़ा भी बढ़कर 523 पहुंच गया है। दिल्ली में अब कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पताल के बेड भी फुल हो चुके हैं। आज रेलवे के आइसोलेशन कोच को दिल्ली में तैनात किया गया है जिससे मरीजों को भर्ती किया जा सके। कम पड़ गए अस्पतालकोरोना के और ज्यादा केस आने के डर से दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सभी जिलाधिकारियों से ऐसी जगहों की पहचान करने को कहा है जहां कोरोना मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड लगाए जा सकें। हॉल इंडोर स्टेडियम आदि का प्राथमिकता देने को कहा गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस से लगातार मौतें हो रही हैं, इसके कारण अब प्रशासन को अंतिम संस्कार के लिए जगह की भी चिंता सताने लगी है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने रेजिडेंशल इलाकों से अलग अंतिम संस्कार के लिए जमीन भी पता लगाने को कहा है। रेलवे का आइसोलेशन कोच तैनातराजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले हर रोज रेकॉर्ड स्तर से बढ़ते जा रहे हैं। अब नौबत ये आ गई है कि दिल्ली सरकार को के बढ़ते मामले को देखते हुए अब के तैनात करना पड़ गया है। रेलवे आइसोलेशन कोच से दिल्ली को तुरंत 160 बेड का कोविड अस्पताल मिल गया है। दिल्ली में हर रोज एक हजार से ज्यादा कोरोना मरीज आने के कारण अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं। 20 हजार पहुंचा आंकड़ादिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा कि संक्रमण के 20834 मामले हो चुके हैं । विभाग के मुताबिक मृतकों की संख्या 523 हो गयी। इनमें 50 लोगों की मौत सात अप्रैल और 31 मई के बीच हुई, 25 मई को नौ लोगों की मौत हुई जबकि 30 मई को 10 लोगों की मौत हुई। रविवार को सबसे ज्यादा 1295 मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या 19844 हो गयी थी। दिल्ली में 124 कंटेनमेंट जोन 6238 मरीज पृथक-वास में हैं जबकि 2748 लोग एलएनजेपी अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तथा एम्स, झज्जर जैसे अस्पतालों में भर्ती हैं। भर्ती किए गए कुल मरीजों में 219 आईसीयू में हैं और 42 वेंटिलेटर पर हैं। सरकार ने अब तक 2,17,537 जांच की है । दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 124 हो गयी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZZg1gi