नई दिल्ली अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिंसक प्रदर्शनों के बीच अब सिंगर लेडी गागा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। गागा ने ट्रंप को रंगभेद करनेवाला और मूर्ख तक कह दिया। गागा ने आगे लिखा कि हम पहले से जानते हैं कि ट्रंप फेल हो चुके हैं। गागा ने लिखा कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर ट्रंप ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया क्योंकि वह गोरे-काले में पक्षपात करते हैं। अमेरिका में इस वक्त जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद प्रदर्शन हो रहे हैं जो उग्र हो चुके हैं। 46 साल के फ्लॉयड की मौत मिनियापोलिस में पुलिस कस्टडी में हुई थी। एक पुलिस वाले का वीडियो भी सामने आया था जो फ्लॉयड की गर्दन पर पैर रखकर बैठा था। वह करीब आठ मिनट तक ऐसे ही बैठा रहा, इस दौरान फ्लॉयड बार-बार चिल्ला रहे थे कि वह सांस नहीं ले पा रहे, उन्हें छोड़ दिया जाए। पुलिसवाले पर थर्ड डिग्री मर्डर का चार्ज लगा है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3dqjOXS